कुशीनगर में चोरी किये वाहनों समेत शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना रामकोला व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने मथुरा नगर नौरंगिया तिराहा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा 379/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 71/2023 धारा 41/411 भादवि0 से संबंधित एक शातिर अभियुक्त आकाश तिवारी पुत्र अनिल तिवारी सा0 बलुअहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। अभियुक्त से चोरीयो के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि मेरे द्वारा रामकोला चिनी मिल से एक ट्रैक्टर मैसी फारगूसन तथा एक और ट्रैक्टर महिन्द्रा यूओ जिसे मैने बगहा बिहार चिनी मिल से चुराया है तथा एक और मो0सा0 स्प्लेण्डर आई. स्मार्ट गोरखपुर से चुराया हूँ। तथा एक हाफ सेट (तावा), एक रोटावेटर, एक ट्रैक्टर हल 11 फल वाला, एक हैरो, एक ट्राली, 02 अदद चोरी की मोटर साईकिल भी अलग अलग जगहो से चोरी किया हूँ। चोरी गये वाहनों/सामान की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी थाना अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला, उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति थाना रामकोला, हे0का0 अमित सिंह थाना रामकोला, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाटी टीम कुशीनगर,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम , का0 शिवा सिंह थाना रामकोला , का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना रामकोला, का0 महेन्द्र यादव थाना रामकोला, का0 चन्दन कुमार थाना रामकोला, का0 जितेन्द्र पाल थाना रामकोला, का शिवबदन यादव थाना रामकोला, का0 रामेन्द्र यादव थाना रामकोला, म0का0 शैलजा तिवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर शामिल रहे !
(जी.एन.एस)