कांग्रेस छोड़कर आए विजय बघेल बनाएंगे घोषणापत्र, बीजेपी की घोषणापत्र समिति ने कसा तंज; कहा- वे बीजेपी की विचारधारा को भी नहीं जानते
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को घोषणा समिति का संयोजक बनाया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को घोषणा समिति का संयोजक बनाया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने जीवन भर भाजपा की सेवा की उन्हें घर बैठा दिया गया या लूप लाइन में डाल दिया गया. कांग्रेस में रहे विजय बघेल अब बनाएंगे बीजेपी का घोषणापत्र! जो लोग बीजेपी की विचारधारा को भी नहीं जानते |
भूपेश बघेल ने आगे कहा, पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, वह भी पहले कांग्रेस में थीं और अब प्रदेश अध्यक्ष बन गई हैं. सुनील जाखड़ पहले पंजाब में कांग्रेस में थे, अब बीजेपी के अध्यक्ष बन गये हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के पास राज्य में नेताओं का अकाल पड़ गया है, उनके पास अपना कोई नेतृत्व नहीं है |
भूपेश बघेल ने कहा- नियुक्तियों में रमन सिंह की चाल…
भूपेश बघेल ने कहा, मैं बीजेपी के तीन चेहरों बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर से कहना चाहता हूं कि विधानसभा में कितना भी चिल्ला लो, लेकिन रमन सिंह तक हटा दिया गया तो आपका भविष्य चौपट हो जाएगा।अभी भी सभी समितियों में रमन सिंह का काम देख लीजिए। विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक को केंद्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. हर कोई जानता है कि वह किसके साथ थे।’ हालाँकि तीनों को हटा दिया गया, लेकिन किसी को भी बरकरार नहीं रखा गया।
रमन सिंह ने उठाया सवाल..
रमन सिंह पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, 15 साल में ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन सिंह ने धोखा नहीं दिया. उन्होंने किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को ठगने का काम किया।
शराब के मामले में आरोप लगे लेकिन सब जानते हैं कि फरवरी 2020 में आईटी पर छापा पड़ा था. अब जुलाई 2023 में ईडी कह रही है कि 2168 करोड़ का घोटाला हुआ है. यदि बिना एक्साइज भुगतान के शराब फैक्ट्रियों से निकली तो सबसे पहले शराब बनाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह उनकी और वहां तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही उनकी अचल संपत्ति कुर्क की गई और न ही उनके बैंक खाते जब्त किए गए।