विक्रम ने फिल्म थंगालान का पैन इंडिया पोस्टर रिलीज कर दिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : विक्रम ने अपने फिल्म थंगालान का पैन इंडिया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें उनका अनोखा रूप दिख रहा है। थंगालान के इस फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर को विक्रम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर कर अपने किरदार की झलक देते हुए अपनी भूमिका से परिचित कराया है।
टीजर में विक्रम को एक गांव के मुखिया के रूप में दिखाया गया है जो अंग्रेजों के साथ आमने-सामने अपनी जंग को एलान करते नजर आ रहे हैं। टीजर में वो एक लंगोटी और अपने हाथों में लंबा-सा बेंत पकड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं, टीजर में मालविका और पार्वती की छोटी मगर दमदार झलक को भी दिखाया गया है। बात अगर पोस्टर की करें तो वो पोस्टर में अपने शरीर पर भ्रम लगाए हुए हाथों में हथियार लिए हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पोस्टर में उनके साथ एक जानवर भी नजर आ रहा है।
(जी.एन.एस)