26 जुलाई को ऐतिहासिक उद्घाटन के बाद 117 खिलाड़ी लड़ेंगे जंग….जानें पेरिस ओलंपिक 2024 का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली

पेरिस ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसके लिए अब कुछ ही दिन का समय बाकी रह गए है। यह तीसरी बार जब फ्रांस इन खेलों की मेजबानी करेगा और इसके लिए वहां खास इंतेजाम किए गए हैं। ओलंपिक की शुरूआत 26 जुलाई को ऐतिहासिक उद्घाटन के साथ होगी। वही भारत ने इन खेलों के लिए 117 सदस्यीय दल भेजने की घोषणा कर दी हैं। हालांकि इस साल ओलंपिक में कम एथलीट हिस्सा लेंगे। इससे पहले टोक्यो में भारत ने 119 सदस्यों का दल भेजा था और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते थे।

खेल मंत्रालय ने जारी की सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, आभा खटुआ बा​हर

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट करेंगे। खेल मंत्रालय की ओर से अंतिम दल को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि इसमें 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें से 72 को यात्रा करने वाले खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर मंजूरी दी गई है। इस बीच पता चला है कि इस फाइनल लिस्ट से गायब एकमात्र योग्य एथलीट शॉटपुट खिलाड़ी आभा खटुआ हैं। विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से अर्हता प्राप्त करने वाली खटुआ को कुछ दिनों पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलंपिक प्रतिभागियों की सूची से उनका नाम गायब पाए जाने के बाद बिना किसी स्पष्टीकरण के हटा दिया गया है।
एथलीट के अलावा सपोर्ट स्टॉफ भी रहेगा मौजूद

मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि 2024 ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार मान्यता के विरुद्ध खेल गांव में सहायक कर्मियों के रहने की अनुमेय सीमा 67 है, जिसमें 11 1OA दल के अधिकारी शामिल हैं, जिसमें पांच मेडिकल टीम के सदस्य शामिल हैं। जानकारी दी गई है कि एथलीटों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है।
किस खेल में कितने खिलाड़ी

जानकारी मिली है कि एथलेटिक्स में 29 नाम (11 महिलाएं और 18 पुरुष) के साथ दल में सबसे बड़ा ग्रुप होगा, उसके बाद निशानेबाजी में 21 और हॉकी में 19 का स्थान है। टेबल टेनिस में आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु सहित सात प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। कुश्ती में 6, तीरंदाजी में 6 और मुक्केबाजी में भी 6 प्रतिनिधि होंगे। इसके बाद गोल्फ में 4, टेनिस में 3, तैराकी में 2, नौकायन में 2  और घुड़सवारी, जूडो, नौकायन और भारोत्तोलन में एक-एक प्रतिनिधि होंगे।
इस बार पिछले ओलंपिक से ज्यादा उम्मीदें

आपको बता दें कि इससे पहले जब साल 2021 में जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल हुए थे, तब भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था और देश ने नीरज चोपड़ा की ओर से ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस बार एथलीट कुछ कम भले हुए हों, लेकिन उनके उत्साह और जोश में कोई भी कम नजर नहीं आ रही है। इस बार तो पहले से भी ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ओलंपिक को दुनिया के सबसे बड़े खेलों में गिना जाता है, इसलिए मुकाबले आसान भी नहीं रहने वाले। देखना होगा कि जब भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे तो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इस बीच 27 जुलाई यानी खेल शुरू होने के दूसरे ही दिन भारत पहला मेडल अपने खाते में ला सकता है, इसकी उम्मीद की जा रही है।

पेरिस में होने जा रहे इस ओलंपिक में छह लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से दो लाख से अधिक टिकट मुफ्त बांटे गए हैं। वही उम्मीद की जा रही है कि सिर्फ उद्घाटन समारोह को ही दुनियाभर में करीब 150 करोड़ लोग टीवी पर देखेंगे। साल 2016 में पूरे रियो ओलिंपिक की दर्शक संख्या 320 करोड़ रही थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एक रिपोर्ट की मानें तो खेलों के लिए 90 लाख टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। वही इस बार ओलंपिक में 2020 के मुकाबले ब्रेक डांस डेब्यू करेगा, जबकि स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइबिंग और सर्फिंग भी शामिल होंगे।

वही इस बार पेरिस ओलंपिक में देशभर की नजरें भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा, शटलर पीवी सिंधु, चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, भारोत्तोलक मीराबाई चानू और हॉकी टीमों पर होंगी। 26 जुलाई से भारत में ओलंपिक का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जा सकता है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button