अब इंट्रानेजल वैक्सीन ‘कोविन एप’ पर उपलब्ध

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कई लोग अब कोरोना के नए बीएफ7 वैरिएंट से खुद को बचाने के लिए बूस्टर डोज की ओर रुख कर रहे हैं। बूस्टर खुराक में अब इंट्रानेजल वैक्सीन शामिल है। यह टीका ‘कोविन एप’ पर उपलब्ध कराया गया है। निजी अस्पताल के लिए इस टीके की कीमत 800 रुपये है, जिस पर वे 5% जीएसटी चार्ज कर सकते हैं। साथ ही सरकारी अस्पतालों में इस टीके के लिए 325 रुपये वसूले जाएंगे।