Trending
विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मंजूरी
छत्तीसगढ़ बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग गई है. यह जिम्मेदारी राज्य के सबसे बड़े आदिवासी चेहरा माने जाने वाले विष्णुदेव साय को सौंपी गई है.
दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के सात दिन बाद आखिरकार सीएम का नाम तय हो गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुए |
विष्णु देव साय रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्हें केंद्रीय राजनीति का भी अनुभव है
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली है. इसके अलावा वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं. साई के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ गठन के पहले वे संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक भी रहे।
विष्णु देव साय जशपुर जिले के कुनकुरी से विधायक चुने गये हैं
इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 25,541 वोटों के अंतर से हराया. वह तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं जबकि चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं।