विष्णुदेव साय आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी-अमित शाह भी होंगे शामिल, यहां जानें हर अपडेट
विष्णु देव साय शाम 4 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे.
रायपुर: रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में बनाए गए 3 मंच विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 मंच बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह मुख्य मंच पर होगा. वहीं, एक मंच पर वीवीआईपी मेहमान बैठेंगे और दूसरे चरण में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सीटें लगाई गई हैं |
कार्यक्रम में 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
जानकारी के मुताबिक विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान शामिल होने वाले हैं. यह संख्या बहुत बड़ी होगी क्योंकि सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. सभी वीवीआईपी मेहमानों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है |
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.10 बजे रायपुर आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर आएंगे. अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम यहां कुल 3 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे. माना जा रहा है कि वे बुधवार को दोपहर 2.10 बजे अपने विशेष विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 5.25 बजे इसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे |
शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह जानकारी के मुताबिक
विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर बुधवार को शाम 4 बजे होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 45 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे |
रायपुर में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे है. तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मोदी दोपहर 3.45 बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 3.55 बजे हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे यहांछत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान से निकलकर सड़क मार्ग से 4.55 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 5.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे |