भोपाल बड़े तालाब के आसमान पर लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब देखें
भारतीय वायु सेना के वायु वीर भोपाल मंगलवार को बड़े तालाब के आकाश में शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे
भोपाल : भारतीय वायु सेना के वायु वीर मंगलवार को बड़े तालाब के आसमान में शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। जांबाज पायलट आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब भी दिखाएंगे। इस बेड़े में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल रहेंगे। इनका प्रदर्शन सुबह करीब 10 बजे से शुरू होकर सुबह 11:30 बजे तक चलेगा।
इस दौरान करीब 70 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। यह सभी तालाब के ऊपर हवा की गति से आसमान में गर्जना करते दिखेंगे। हैरतअंगेज करतब के दौरान पायलट ऊंचाई पर जाकर विमान का इंजन बंद कर देंगे। ऐसे में तेजी से नीचे आते विमान को देखना रोमांचकारी होगा।
आम लोग वीआईपी रोड से कार्यक्रम को देख सकेंगे :
आम लोगों के लिए 28 और 30 को बोट क्लब पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, जबकि 30 सितंबर को वीआईपी रोड पर आम ट्रैफिक बंद रहेगा। आम लोग वीआईपी रोड से इस कार्यक्रम को देख सकेंगे। आम लोग चारों दिन एयरफोर्स की ताकत, शौर्य, साहस के साक्षी बन सकेंगे।
तीन दिन रिहर्सल :
26, 27 और 28 को एयर शो की रिहर्सल रहेगी और 30 सितंबर को एयर शो होगा। हालांकि तीनों दिन लगातार उसी तरह रिहर्सल होगी, जैसी फाइनल डे यानी 30 सितंबर को होना है।
एयर शो में चिनूक, एलसीए, जगुआर, हॉक और सूर्य किरण समेत सभी तरह के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।
एकसाथ 9 विमान भरते हैं उड़ान :
- सूर्य किरण वायुसेना की 52वें स्कवाड्रन का हिस्सा है। साल 1996 में इसकी स्थापना हुई थी।
- ये टीम इंडियन एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। टीम में 13 पायलट होते हैं। 9 एक साथ उड़ान भरते हैं।
- केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही सूर्य किरण विमान उड़ाने के लिए चुना जाता है।