जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ ना बहाये, जनता को पानी भी पिलाये ओर पानी भी बचाये ये आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है-गोपालसिंह इंजीनियर

आष्टा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महावीर जन्मकल्याणक दिवस पर अपने संबोधन में देश के नागरिको को 9 संकल्प दिलाये है,उसमे सबसे पहला संकल्प यह दिलाया की पानी को बचाया जाये । हम सब को भी प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाये एक संकल्प के तहत जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करे,व्यर्थ में पानी को बर्बाद ना होने दे,क्योकि आज बूंद बूंद पानी का महत्व है। गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है,ग्रामीण क्षेत्रो में जमीनी जल स्तर धीरे धीरे नीचे उतरता जा रहा है ।

आने वाले दिनों में गर्मी का पारा ओर बढेगा ऐसे में किसी को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जागरूकता का परिचय देते हुए विधायक निधि से आष्टा क्षेत्र की 6 पंचायतो को 6 पानी के टैंकर उपलब्ध कराए है ।

आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत गुराड़िया वाज्यापता, भवंरा, पाड़लिया, बमूलिया भाटी, लौरास कलाँ, पगारिया राम को विधायक कार्यालय पर एक सादे समारोह में सभी पंचायतो के सरपंचों को पेयजल हेतु टैंकर प्रदान किये । विधायक ने सभी टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से गमी में जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या भी दूर होगी।

विधायक ने सभी सरपंचों से आव्हान किया कि वे सभी अपनी अपनी पंचायतो में देश के प्रधानमंत्री जी का यह संदेश भी पहुचाये की हम किस तरह पानी को बचा सकते है जरूर बचाये एवं इस बार आने वाली बारिश में गांव का पानी गांव में ओर खेत का पानी खेत मे रहे को लेकर भी अभियान चलाना चाहिये ताकि जमीनी जल स्तर बढे । टैंकर वितरण के दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंटू परमार,ब्रजकिशोर सोनी,नरेन्द्र भाटी,कृपाराम मितवाल,डॉ रतनसिंह ठाकुर,अंकुर परमार,विनोद वर्मा सहित सभी सरपंच,सचिव,ग्रामीणजन,भाजपा के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे ।

सभी सरपंचों ने पंचायत की ओर से विधायक का टैंकर प्रदाय किये जाने पर आभार व्यक्त कर उनका सम्मान किया। को हरी झंडी दिखा कर पेयजल हेतु टैंकरो को पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सरपंचों से अपील की की वे इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से जल उपलब्ध कराएं एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या इन टैंकरों से किये जाने वाले जल प्रदाय से निश्चित दूर होगी।

Related Articles

Back to top button