पुलिस जिसे मरा समझ रही थी, वही हत्यारा निकला जानिए पूरी खबर....
भारत माला रोड में पनटोरा के छाता जंगल के पास सोमवार की रात पत्थर से सिर कुचलकर ऑटो चालक की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है।

जांजगीर-चांपा. भारत माला रोड पर पैंतोरा के छाता जंगल के पास सोमवार रात पत्थर से सिर कुचलकर ऑटो चालक की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जिसे मरा हुआ समझ रही थी, वह हत्या का आरोपी निकला. ऑटो चालक ने ही यात्री की हत्या कर उसे अपने कपड़े पहनाए थे और यह दिखाने की साजिश रची थी कि यह उसकी ही हत्या है। उनके रिश्तेदारों ने उनकी पहचान भी कर ली और उन्हें दफना दिया। पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है |
जानकारी के अनुसार ग्राम ढेका जिला बिलासपुर निवासी युवक शंकर शास्त्री (36) पिता जगजीवन बिलासपुर में ऑटो रिक्शा चलाता था। सोमवार 25 दिसंबर की सुबह वह अपने घर से ऑटो क्रमांक सीजी 10 एई 9477 लेकर निकला। रात करीब 8 बजे वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर निकला लेकिन घर नहीं लौटा। रिश्तेदार के फोन करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया।
मंगलवार की सुबह कोरबा पैंतोरा मार्ग पर छाता जंगल के पास
भारत माला रोड पर लोगों ने उसका खून से लथपथ शव देखा। उसका सिर कुचल गया था। उनका ऑटो रिक्शा भी सड़क पर पलट गया. सूचना मिलने पर पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ बिलासपुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया
घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया
पुलिस को मौके पर शराब की बोतलें और पुड़िया भी पड़ी मिलीं। इससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या की गई होगी। सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच गए और मृतक की पहचान ऑटो चालक के रूप में की गई और पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
जब जांच शुरू हुई तो मामले में नया मोड़ आ गया
पुलिस ने मोबाइल डिटेल निकालकर सीसी फुटेज खंगाली तो पता चला कि घटना स्थल पर मृतक और एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन एक साथ बंद हो गया था। पुलिस ने दोनों नंबरों की डिटेल निकाली तो ऑटो चालक का मोबाइल मिला। कुछ देर चालू की तलाश की गई, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे कोरबा से गिरफ्तार कर लिया।