हम किसी के चमत्कार को तभी मान्यता देगें जब वह शास्त्र सम्मत होगा : शंकराचार्य

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती और बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के चल रहें प्रकरण पर आज ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार ने कहा कि शंकराचार्य ने किसी का नाम नहीं लिया है। कुछ लोगों ने अनावश्यक नाम जोड़ दिया है। जबकि उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री जी का या किसी का भी नाम नहीं लिया है। पूछें जानें पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि जो भी चमत्कारी बाबा हो वह जोशी मठ में आई दरारों को अपने चमत्कार से भर दे, हम उनका फूल मालाओ से स्वागत करेगे। बस शंकराचार्य जी के इसी बयान को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से जोड़ दिया गया, जबकि चमत्कारी लोग हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी धर्मों में है। फिर शंकराचार्य के इस बयान को सिर्फ बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री से ही क्यों जोड़ा गया है, मेरी समझ से परे है। जो कि गलत है। जबकी शंकराचार्य ने यह कहा है कि हम किसी के चमत्कार को तभी मान्यता देगें जब वह शास्त्र सम्मत होगा। बिना शास्त्रीय प्रमाणीकरण के किसी को भी मान्यता नहीं दी जा सकती। उसे शास्त्र की कसौटी कर परखना ही होगा।