West Bengal ED Raid: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाई, फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर फिर छापेमारी,
पश्चिम बंगाल में बुधवार की सुबह ईडी का एक बार फिर एक्शन दिखा है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची
कोलकाता, West Bengal ED Raid: पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में बुधवार सुबह एक बार फिर ईडी की कार्रवाई देखने को मिली. फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर का ताला तोड़कर घुस गई है. ईडी की टीम के साथ सेंट्रल फोर्स की टीम भी मौजूद है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर से लेकर सड़क तक केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने वाली ईडी की टीम के साथ करीब 100 जवान हैं |
आपको बता दें कि इससे ठीक 19 दिन पहले
राशन घोटाला मामले में ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें कई अधिकारी भी शामिल थे. घायल। बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो स्थानीय पुलिस भी आ धमकी और ईडी टीम से सर्च वारंट मांगा. बताया गया कि टीएमसी नेता के घर का ताला ताला तोड़ने वालों ने तोड़ दिया है |
सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस चाहती थी कि पूरी तलाशी की वीडियोग्राफी राज्य पुलिस करे
जिसे ईडी ने खारिज कर दिया है. दो गवाह होंगे जो छापेमारी के वक्त पुलिस के साथ रहेंगे. इस बात का आश्वासन ईडी ने दिया है. स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बार ईडी ने शाहजहां के आवास पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था. ईडी अब शाहजहां आवास का ताला तोड़ रही है |
टीएमटी नेता शेख के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसके कारण छापेमारी नहीं हो सकी
गौरतलब है कि हाल ही में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी और अर्धसैनिक बलों की टीम पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान मौके पर मौजूद कई मीडिया गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. बांग्ला के संवाददाता के साथ भी मारपीट की गई, उनकी कार में तोड़फोड़ की गई और उनका कैमरा तोड़ दिया गया. टीएमटी नेता शेख के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसके कारण छापेमारी नहीं हो सकी |