UP Paper Leak Case: मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की जांच की मांग
इसे गंभीर मामला बताते हुए मांग की है कि इन तथ्यों की उच्चस्तरीय एवं पारदर्शी जांच कराई जाए और एफआईआर एवं परीक्षा रद्द करने पर विचार किया जाए

यूपी, UP Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है. पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के पेपर लीक होने को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर काफी गंभीर तथ्य सामने आ रहे हैं.
सिपाही भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की निष्पक्ष, उच्चस्तरीय व पारदर्शी जाँच, FIR, परीक्षा निरस्त पर विचार विषयक @azadadhikarsena के @Amitabhthakur का @CMOfficeUP, @ChiefSecyUP, @Uppolice के @dgpup, @upprpb को पत्र#पुलिस_भर्ती#पुलिस_भर्ती_परीक्षा#पुलिस_भर्ती_पेपर_लीक pic.twitter.com/5W7LgLoIg8
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) February 18, 2024
एफआईआर एवं परीक्षा रद्द करने पर विचार करने की मांग
इसी क्रम में आज उन्हें तीन टेलीग्राम चैनलों के लिंक मिले. जिसमें दोपहर 3 से 5 बजे की दूसरी पाली की सामान्य अध्ययन की 38 उत्तर 17 फरवरी को दोपहर 01.32 बजे भेजी गईं।अमिताभ ठाकुर ने बताया कि जब उन्होंने इन उत्तरों का मिलान दूसरी पाली के कथित प्रश्न पत्र से किया तो उसमें नई दिल्ली, गृह मंत्रालय, भारत रत्न, 26 नवंबर, दही, मुंशी प्रेमचंद, मिश्रित अर्थव्यवस्था, जिलाकर, सर, मथुरा, तेलंगाना, नीलगिरी सीरीज शामिल थे. . उस कथित प्रश्नपत्र में नंदलाल बोस, चंद्रगुप्त, नरेंद्र मोदी, फ्रांस, ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, महाराष्ट्र, मिशन शक्ति समेत 19 सवालों के जवाब मिले थे.
उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए मांग की है कि इन तथ्यों की उच्चस्तरीय एवं पारदर्शी जांच कराई जाए और एफआईआर एवं परीक्षा रद्द करने पर विचार किया जाए.