चल क्या रहा है, अब हुआ बीपीएसई का प्रश्न पत्र लीक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार की राजधानी पटना से बीपीएसई का प्रश्न पत्र लीक होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। परीक्षा से 7 मिनट पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ है। वहीं परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र को मैच किया गया है। दरअसल, बीपीएसई परीक्षा के सैट सी का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। साथ ही मिलान में सभी 150 ऑब्जेकटिव प्रश्न मैच हुए हैं। सभी सवाल वहीं हैं जो प्रश्न पत्र वायरल हुआ था। वहीं आरा जिले में बीपीएसई अभ्यर्थियों का हंगामा देखने को मिला है।
शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। 2 परीक्षा कमरों में पेपर बंट चुका था लेकिन बाकी कमरों में पेपर नही मिला था। हंगामे के बाद डीएम, एसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारी कुंवर सिंह कॉलेज पहुंचे। बिहार के कई जिलों में रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में राज्य भर से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
(जी.एन.एस)