राजधानी में दोस्ती करने से मना किया तो युवती पर चाकू से हमला, कई दिनों से पीछा कर रहा था आरोपी
राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक युवती के पेट में चाकू मार दिया गया। घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकू मारने के बाद आरोपी युवक भाग गया.

रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक युवती के पेट में चाकू मार दिया गया। घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकू मारने के बाद आरोपी युवक भाग गया. सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था |
जानकारी के मुताबिक
युवती शक्ति नगर में होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. होटल में कौशल यादव भी आता था. कुछ दिन बाद उसने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। लड़की पर दोस्ती करने और बात करने का दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो वह उसे धमकी देने लगा. कुछ माह पहले युवती ने होटल बंद कर दिया और अपने घर में रहने लगी। कहीं और नौकरी की तलाश शुरू कर दी |
सोमवार सुबह करीब 11.50 बजे युवती अपने घर से नया बायोडाटा बनवाने के लिए च्वाइस सेंटर जा रही थी
इसी दौरान कौशल गली में मिल गया। उसने लड़की को रोका और धमकी देते हुए कहने लगा कि मुझसे बात मत करो। जब लड़की ने दोस्ती करने से इनकार कर दिया तो उसने अपने पास रखा चाकू निकाला और उसके पेट में घोंप दिया। लड़की उससे बचने के लिए चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगी। चेहरे पर भी वार किया। लड़की की चीख सुनकर लोग वहां इकट्ठा होने लगे, तब तक आरोपी वहां से भाग गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है |