जब भाजपा सांसद दर्शन करने निकली, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भुवनेश्वर : महाप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन करने के लिए भुवनेश्वर से निकली भाजपा सांसद अपराजिता षडंगी एवं उनके काफिले को लेकर पुरी में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षडंगी अपने कुछ समर्थकों के साथ आज सुबह-सुबह भुवनेश्वर से से पुरी रवाना हुई। हालांकि षडंगी का काफिला जैसे ही पुरी चंदनपुर पहुंचा, पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद सांसद पैदल ही वहां से पुरी के लिए निकल पड़ी।
करीबन डेढ़ किमी. तक पैदल चलने के बाद सांसद मालतीपुर स्टेशन के समीप पहुंची, इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें गाड़ी से मंदिर की तरफ जाने की अनुमति दी। कड़े संघर्ष के बाद सांसद पुरी सिंहद्वार के सामने पहुंची। प्रभु को प्रणाम कर अरुण स्तम्भ के समीप समय के लिए बैठ गई। इसके बाद जगन्नाथ मंदिर में जाकर महाप्रभु के दर्शन किए। इसके बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद पदयात्रा में शामिल हुई।
अस्पताल चौक से उनकी पदयात्रा निकली और श्रीमंदिर कार्यालय के सामने पहुंचने ही वाली थी कि एक युवक ने उनकी पदयात्रा पर टमाटर फेंककर अपना विरोध जताया। हालांकि टमाटर फेंकने वाला युवक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता होने की बात पता चली है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। सांसद अपराजिता षडंगी को पहले रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया और फिर उनके काफिले पर टमाटर फेंका गया है।
(जी.एन.एस)