एसपी खुद सड़क पर कानून व्यवस्था संभाल रहे थे तो बदमाशों ने एक युवक को खिड़की पर लटकाकर 3 किमी तक घसीटा
प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाली खबर दुर्ग जिले से सामने आई है। यहां एक युवक को कुछ बदमाश कार की खिड़की पर लटकाकर 3 किमी तक घसीटते हुए ले गए
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक युवक को कार की खिड़की में लटकाकर घसीटा गया है। अपराधियों के क्राइम का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बदमाशों ने युवक के शर्ट का कॉलर पकड़कर करीब 3 किमी तक घसीटा। इतना ही नहीं आसपास से गुजरने वाले छोड़ देने के कहने के बाद भी आरोपियों ने कार की गति को कम नहीं किया।
पूरा मामला दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है। युवक को कार से घसीटने का वीडियो पीछे आने वाले वाहन चालकों में से एक ने बनाया है। इतना ही नहीं वो उन्हें रोकने की कोशिश भी कर रहे थे। लेकिन बदमाश ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। यह वहीं जिला है जहां कुछ समय पहले एसपी अभिषेक पल्लव सड़क पर उतरकर लोगों से सीट बेल्ट, हेलमेट और सावधानी के साथ गाड़ी चलाने के इंस्ट्रक्शन दे रहे थे। वहीं, यह घटना सामने आई है।
एक आरोपी धराया, एक हुआ फरार
पुलिस को जैसे ही मामले के पता चला तुरंत कार्रवाई की। साथ ही खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी वहां से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। कार एक प्राइवेट सोसाइटी से नदी रोड की तरफ गई थी। आरोपी कार सवार को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया।
बाइक सवार को टक्कर मारी फिर कार में घसीटा
पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि पटेल चौक पर कार ने पहले बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक उन कार सवार लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर तीन किलोमीटर दूर तक लेकर गए। इस दौरान कार सवार ने खिड़की में लटके युवक को दीवार से रगड़कर गिराने की कोशिश भी की।
ट्रैफिक नियमों को लेकर फेमस हुए थे एसपी
कुछ समय पहले तक दुर्ग जिले में अभिषेक पल्लव एसपी के पद पर पदस्थ रहे हैं। तब अभिषेक पल्लव कई बार खुद सड़क पर उतर कर लोगों को सावधानी और सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाने की नसीहत देते थे। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ गाड़ी चलाने को कहते थे। इसी के साथ अभिषेक पल्लव के वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हुआ करते थे।