Trending

मां महामाया के दर्शन के बाद जीजीसीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे; 3 हजार जवान रहेंगे सुरक्षा में

राष्ट्रपति 31 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. इसके दूसरे दिन यानी 1 सितंबर को रणतपुर में महामाया देवी की पूजा की जाएगी. फिर वह गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. उनके कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. 1 सितंबर को सुबह 9 बजे से बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को जाम कर दिया जाएगा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। इसके लिए करीब तीन हजार जवानों के साथ ही सशस्त्र बलों की ड्यूटी लगाई जायेगी.

राष्ट्रपति 31 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे

इसके दूसरे दिन यानी 1 सितंबर को रणतपुर में महामाया देवी की पूजा की जाएगी. फिर वह गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. उनका हेलीकाप्टर पं. में उतरेगा। सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय परिसर। विश्वविद्यालय और रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ ही स्थानीय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे।

आज पहुंचेंगे सुरक्षा अधिकारीराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नई दिल्ली से थल सेना, वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों की विशेष टीम बिलासपुर आ रही है। उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए एसपीजी की टीम मंगलवार को बिलासपुर पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि उनकी बाहरी सुरक्षा के लिए दो दर्जन आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी

दो दर्जन से अधिक डीएसपी और तीन हजार जवान रहेंगे

ड्यूटी में राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए करीब दो दर्जन से अधिक एडिशनल एसपी, तीन दर्जन से अधिक डीएसपी-सीएसपी और दर्जनों इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर समेत करीब तीन हजार जवान ड्यूटी पर लगाये जायेंगे. जिसमें अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस सुरक्षा और यातायात संबंधी कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटी है।

आईजी डॉ. छाबड़ा आज करेंगे बैठक

राष्ट्रपति के आगमन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा खुद संभाल रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ ही रतनपुर स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, जिसकी समीक्षा और तैयारियों की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी |

दो घंटे पहले बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को किया जाएगा बंद

राष्ट्रपति के बिलासपुर आगमन के दो घंटे पहले सरकंडा के महामाया चौक से बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को बंद कर दिया जाएगा। पं. से आने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय से रतनपुर एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय। इस दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डायवर्जन रूट बनाने की तैयारी की जा रही है |

कुलपति ने विश्वविद्यालय में तैयारियों की समीक्षा की

इधर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रपति समारोह में शामिल होंगे. इसलिए विश्वविद्यालय के सिल्वर जुबली ऑडिटोरियम समेत परिसर को सजाने-संवारने का काम चल रहा है. पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसलिए कुलपति प्रो आलोक चक्रवाल कार्यक्रम की तैयारियों पर लगातार नजर रख रहे हैं. वेउन्होंने मंगलवार को विभिन्न समितियों के संयोजकों व सदस्यों के साथ बैठक की. रजत जयंती सभागार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंच व्यवस्था, अतिथियों के आगमन और बैठक व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये |

कुलपति ने कहा-विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण

कुलपति प्रो चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव और सम्मान का क्षण है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू न सिर्फ यूनिवर्सिटी बल्कि पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं. इसलिए दीक्षांत समारोह को गरिमामय और सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है |

31 को होगी रिहर्सल

सीयू में दीक्षांत समारोह सिल्वर जुबली ऑडिटोरियम में होगा। इससे पहले 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से रिहर्सल की जाएगी। वहीं, दोपहर 2 बजे छात्रों को परीक्षा विभाग में उपस्थित होकर शोधार्थियों और विद्यार्थियों को हस्ताक्षर कर यह बताना होगा कि वे दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं. सभागार के प्रथम तल में विद्यार्थियों के पोशाक पहनने के लिए अलग-अलग कमरे बनाये गये हैं।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button