क्या धोनी को शिकस्त दे पायेगी राजस्थान रॉयल्स?

नई दिल्ली

नई दिल्ली : तीन में दो मैच जीत फिलहाल 2023 आईपीएल में दूसरे स्थान पर चल रही रॉजस्थान रॉयल्स की निगाहें चतुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) को बुधवार को उसके घर चेन्नै में शिकस्त दे तीसरी जीत के साथ लखनउ सुपर जायंटस को पीछे छोड़ खुद अंक तालिका में खुद शीर्ष पर पहुंचने पर हैं। चेन्नै अपनी कमजोर नेट रन के कारण राजस्थान की तरह तीन मैचों से चार अंक लेने के बावजूद पांचवें स्थान पर है। रंग में चल रहे दो -दो अद्र्धशतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के साथ कप्तान संजू सैमसन, शेमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे बेहतरीन फिनिशर ही राजस्थान रॉयल्स की बड़ी ताकत हैं। राजस्थान रॉयल्स नेे अपना अभियान हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रन से जीत से शुरु किया लेकिन अगले मैच में अपने दूसरे घर गुवाहाटी में बेहद करीबी मैच में पंजाब किंग्स से पांच रन से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में पांच विकेट से हार से आगाज करने वाली चेन्नै सुपर किंग्स की गाड़ी चेन्नै में अब चार मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच चुकी लखनउ सुपर जायंटस पर 12 रन से और मुंबई इंडियंस को मुंबई में सात विकेट से जीत से पटरी पर आ चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उसके चेन्नै के मैदान पर चुस्त और चौकस कप्तान धोनी की चतुर कप्तानी के साथ स्पिन ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर और मोइन अली की त्रिमूर्ति से भी निपटना होगा। हालांकि चेन्नै अपने तुरुप के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर और अंग्रेज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट से परेशान है। साथ ही पिछले मैच में तबियत ठीक न होने के कारण बाहर रहने वाले ऑलराउंडर मोइन अली के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने को लेकर असमंजस से भी उसकी दिक्कत कुछ बढ़ गई है। आपस पहचान वापस पाने में जुटे मुंबईकर अजिंक्य रहाणे ने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन 61 रन की पारी खेल कर उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था। मोइन नहीं खेले तो चेन्नै को फिर रहाणे को उतारना पड़ेगा लेकिन इससे उसकी स्पिन गेंदबाजी जरूर कुछ कमजोर पड़ जाएगी।

चेन्नै के लिए रन बनाने की कमान अब तक दो अद्र्धशतक सहित उसके लिए शुरू के तीन मैचों में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 189 रन) ने संभाली है। अंबाटी रायुडू, शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे, रहाणे में से किसी एक ने ऋतुराज का साथ मिलाकर चेन्नै को जरूर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया है। चेन्नै की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि उसकी बल्लेबाजी ऋतुराज पर जरूरत से ज्यादा निर्भर आ रही है। वहीं संतुलन के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स के लिए सोने पर सुहागा यह है कि उसके पास स्पिनरों की मददगार मानी जानी वाली चेन्नै की पिच का लाभ उठाने में सक्षम विकेट लेने का हुनर जानने वाले मौजूदा सीजन में विकेट लेने में दूसरे स्थान पर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(8 विकेट) व अपने घर में खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4 विकेट) जैसे चतुर स्पिनरों के साथ रफ्तार के सौदागर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट(5 विकेट) के साथ अपने चतुर गति परिवर्तन से बल्लेबाजों को भ्रमित करने में सक्षम वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर(3 विकेट) के साथ स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा हैं। ऐसे में खासतौर पर विकेट चटकाने में माहिर राजस्थान के चहल और रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट जरूर चेन्नै के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा सकते हैं। बेशक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में उतर कर जरूर कुछ छोटी तेज पारियां जरूर खेली हैं लेकिन बतौर फिनिशर अब उन सहित चेन्नै के बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के हेटमायर और ध्रुव जोरल जैसे फिनिशर की कमी अखर रही है।

चेन्नै सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट उसके तेज गेंदबाज तुषार देशपाडें(5 विकेट) और स्पिनर मोइन अली चार विकेट), रवीद्र जडेजा (चार विकेट)व मिचेल सेंटनर (3) के साथ नौजवान तेज गेंदबाज राजवद्र्धन हंगरगेकर (3विकेट) ने चटकाए हैं। चेन्नै की दिक्कत यह है कि तुषार विकेट चटकाने के साथ जरूरत से ज्यादा महंगे साबित हुए और राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष क्रम में यशस्वी, बटलर और सैमसन के साथ फिनिशर हेटमायर और जुरेल इसी का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button