सबका साथ-सबके विश्वास-सबके सहयोग से 2047 में हमारा भारत प्रधानमंत्री के सपनो का भारत,विकसित भारत के साथ विश्वगुरु ओर सोने की चिड़िया बनेगा-विधायक गोपालसिंह

ग्रामीणों ने विधायक,जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष को बग्गी में बैठाकर की भव्य अगवानी

आष्टा. जब भारत अपनी आजादी की 100 वी वर्षगांठ मनायेगा तब हमारा भारत विकसित भारत के रूप में विश्व के सामने खड़ा नजर आये ये सपना है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उनका सपना है 2047 तक भारत विकसित भारत के साथ विश्वगुरु ओर सोने की चिड़िया बने । हम सब कार्यकर्ताओ की ये जिम्मेदारी है की हम सब 2047 तक सब कुछ भूल कर भारत को विकसित भारत मे बदल कर प्रधानमंत्री जी के सपने को हकीकत में बदलना है उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज डोडी भाजपा मंडल के द्वारा ग्राम दरखेड़ा में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे ।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,मप्र के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी दिन रात भारत को विकसित भारत एवं प्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाने में जुटे है । आज हमारी सरकार गांव,गरीब,किसान,युवा, अन्नदाता,महिला सुरक्षा-सशक्तिकरण, व्यापारियों, उद्यमियों, अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान,विकास के लिये कार्य कर रहे है । आज सभी के लिये रोटी,कपड़ा,मकान के साथ साथ शिक्षा,स्वास्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गये है। आयुष्मान कार्ड,सीएम राइज स्कूल,किसान सम्मान निधि,लाडली बहना योजना,80 करोड़ से अधिक गरीबो को निशुल्क अनाज योजना जैसी अनेको योजनाए इसका उदाहरण है ।

विकसित भारत अखण्ड भारत, सोने की चिड़िया वाला भारत,विश्वगुरु भारत जब बनेगा तब सबका साथ होगा,सबका विकास होगा,सबका विश्वास होगा और ये हमारी सबकी जिम्मेदारी है की हम सब 2047 तक हर स्तर पर भाजपा को अजेय बनाये रखे। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा आज पूरे देश मे कांग्रेस खत्म हो चुकी है,वो एक ऐसा डूबता जहाज है जिसमे कोई बैठना नही चाहता है और जो बैठे है वो उसमे से भागना चाहते है। कांग्रेस को मुझसे ज्यादा कौन जानता होगा । मुझे राजनीतिक वनवास कांग्रेस ने भुगताया है । और भाजपा ने मेरा वो वनवास खत्म कराया है । इसलिये मेरी हर सांस,मेरा हर पल केवल भाजपा के लिये है ।


आज विकास देख कांग्रेस परेशान है,वो विकास में केवल रोड़ा पैदा करना जानती है क्योंकि कांग्रेस का विकास से कभी दूर दूर तक का वास्ता नही रहा है,कांग्रेस को किससे वास्ता रहता है ये मुझसे अच्छा कौन जान सकता है । आपने सबने मुझे विधायक जरूर बनाया है लेकिन विधायक में नही मेरा हर कार्यकर्ता विधायक है। विधायक ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं ने हम सभी का जो स्वागत,सम्मान किया वो आस्मर्णीय है। इस अवसर पर सभी सरपंचों से कहना चाहता हु की आप चिंता ना करे अभी हमने कई पंचायतो में विकास की राशि,टेंकर रोड,भवन दिये है,जो रह गये है नये वर्ष में उन्हें भी जो वो चाहेंगे मिलेगा । मुख्यमंत्री जी का कहना है विकास कराओ, पैसे की कोई कमी नही है ।आज सरपंच जी ने मांग पत्र सोंपा है उन्होंने 3 रोड मांगे है,मिलेंगे,मांगलिक भवन भी मिलेगा,हाई स्कूल को अपग्रेड करेंगे,सामुदायिक भवन के लिये 11 लाख की राशि की घोषणा की गई ।

कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार लगातार जनहित के विकास कार्य कर रही है । हम सब संगठन के कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं,कार्यो को घर घर तक पहुचाये । जब हमारा संगठन मजबूत होगा तब ही हम हमारे नेताओं के विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेंगे । समय समय पर संगठन के कार्यो को एकजुटता से हर बूथ पर मण्डल में सम्पन्न करे । 6 अप्रेल को हमने सभी बूथों पर स्थापना दिवस मनाया है,अब सभी को 14 अप्रेल बाबा साहब की जयंती एवं उसके अंतर्गत जो कार्य, कार्यक्रम दिये है बूथ,मण्डल स्तर पर सभी को मनाना है। आज से ही उसकी तैयारियों में सभी जुट जाए।

जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती,सक्रियता को लेकर भी आव्हान किया । कार्यकर्ता सम्मेलन को वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबूलाल पटेल,श्री धारासिंह पटेल आदि ने भी संबोधित किया । डोडी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों,कार्यकर्ताओ का स्वागत सम्मान किया ।

कार्यक्रम स्थल आने के पूर्व विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में डोडी स्तिथ अरनिया गाजी जोड़ पर विधायक निधि से लगवाये गये माँ आशापुरी द्वारा का लोकार्पण किया गया ।
ग्राम प्रवेश पर विधायक,जिला अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष की कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत अगवानी की सभी अतिथियों को बग्गी में बैठा कर स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया ।

 

आज डोडी मण्डल के सभी 40 बूथों के अध्यक्षो को विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की ओर से बूथ कार्यालयों के लिये भारतमाता,डॉ श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी,पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जी का संयुक्त फ्रेम चित्र जिला अध्यक्ष जी के हाथों वितरित किये गये।
आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती शिशु मंदिर दरखेड़ा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन सोभालसिंह आचार्य जावर ने एवं अंत मे सभी का आभार जावर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र केशव ने व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में सभी मंडलो के अध्यक्ष, भाजपा के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, सरपंच,पंच, डोडी मण्डल के सभी 40 बूथों के बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button