प्रदेश की महिला मंत्री पीएम मोदी के साथ मंच करेंगी साँझा, 16 जिलों की 2 लाख महिलाएं होंगी शामिल

भोपाल

 पीएम नरेंद्र मोदी आज 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर महिला मंत्री बैठेंगी। महिला महासम्मेलन में देवी अहिल्याबाई के साथ कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के कट-आउट मुख्य रूप से नजर आएंगे।

पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठेंगी महिला मंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मंच पर बैठेंगे। इनके साथ ही महिला मंत्री संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह के साथ महापौर मालती राय बैठेंगी। वहीं, मंच का संचानल महिला मंत्री कृष्णा गौर करेंगी।

16 जिलों से आएंगी महिलाएं

महिला महासम्मेलन के लिए 16 जिलों से महिलाओं को भोपाल बुलाया गया है। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में दो लाख के करीब महिलाएं शामिल होंगी। साथ ही 1600 बूथों से महिलाओं को बुलाया गया है। जिसमें 1550 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। सम्मेलन में व्यवस्थाएं संभालने वाली महिलाएं अलग-अलग साड़ियों में नजर आएंगी। कई महिलाएं राजपूती पोशाक, आदिवासी परिधान, मराठी साड़ी में नजर आएंगी।

जानकारी के मुताबिक, महिला सम्मेलन में 5 हजार बसों के जरिए महिलाओं को जंबूरी मैदान लाया जाएगा। महिलाओं को लेकर आने वाली बसें कार्यक्रम स्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पार्किंग, रूट और डायवर्सन निर्धारित कर दिए गए हैं।

हिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। श्री मोदी आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं के क्षेत्र में एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी संस्कृति विभाग ‌द्वारा आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती
🔸 मध्यप्रदेश सरकार ‌द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में aaj 31 मई 2025 को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय महिला महासम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को महिला नेतृत्व, न्यायप्रियता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक माना जाता है, जिनसे प्रदेश की महिलाएं प्रेरणा लेती हैं।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर ने इंदौर को संवेदनशील, न्यायसंगत और सांस्कृतिक नगर के रूप में स्थापित किया।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के सुशासन के मंत्र को अपनाते हुए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि संचालित की जा रही है।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में शिक्षा, धर्म, न्याय और महिला हितों को प्राथमिकता दी।

🔸 प्रदेश की योजनाओं में भी इन्हीं मूल्यों को आधार बनाया गया है।

🔸 मध्यप्रदेश में हर वर्ष अहिल्याबाई की जयंती पर राजकीय कार्यक्रम, पुरस्कार और स्मृति समारोह आयोजित किए जाते हैं।

🔸 लोकमाता अहिल्याबाई होलकर ने काशी, गया, द्वारका जी, सोमनाथ, रामेश्वरम जैसे धार्मिक स्थलों पर मंदिर निर्माण कर धार्मिक एकता और सांस्कृतिक संरक्षण का कार्य किया।

🔸 लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर ने अपने शासन में जाति, वर्ग और लिंग के भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में काम किया।

🔸 आज मध्यप्रदेश में समाजिक समरसता और समानता की नीतियों उन्हीं मूल्यों पर आधारित हैं।

🔸 300 रुपए का स्मारक सिक्का होगा जारी

🔸 31 मई को भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर महिला सम्मेलन होगा। पीएम मोदी देश का पहला ₹300 का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

🔸 शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।

🔸 35 ग्राम वजनी सिक्के में चांदी की मात्रा 50% होगी।

🔸 एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो होगा।

🔸 ऊपरी तरफ हिन्दी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती लिखा होगा। बाएं और दाएं तरफ 1725-2025 लिखा होगा।

🔸 दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिह्न के साथ मूल्यवर्ग 300 लिखा होगा अशोक स्तम्भ के दाएं-बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।

🔸 यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का होगा, जिसका मूल्यवर्ग 300 रुपए है।

🔸 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जंयती पर विशेष डाक टिकिट जारी करेंगे।

भूमि पूजन और लोकार्पण

🔸 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल से वर्चुअली उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

🔸 प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‌द्वारा ₹778.91 करोड़ की लागत से घाट निर्माण का भूमि-पूजन किया जाएगा। यह निर्माण शनि मंदिर से लेकर नागदा बायपास तक 29 किलोमीटर लंबाई में होगा।

🔸 ₹83.39 करोड़ की लागत से बैराज, स्टॉप डेम और वेंटेड कॉज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा, जो क्षिप्रा और कान्ह नदियों के जल प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होंगे।

🔸 नगर निगम द्वारा ₹1.39 करोड़ की लागत से कालियादेह स्टॉप डेम का मरम्मत कार्य भी शुरू किया जाएगा।

🔸 ये जल संरचनाएं नदियों के जल स्तर को स्थिर रखकर श्रद्धालुओं और साधु-संतों के सुरक्षित स्नान के लिए बनाई जा रही हैं।

🔸 इस महत्वाकांक्षी परियोजना की समय सीमा 30 माह रखी गई है, ताकि सिंहस्थ महापर्व के दौरान सभी सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हो।

🔸 यह परियोजना उज्जैन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी मजबूत करेगी। सिंहस्थ महापर्व में लाखों श्र‌द्धालुओं के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी।

दतिया एयरपोर्ट

🔸 31 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित दतिया एयरपोर्ट का भोपाल से करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

🔸 यह एयरपोर्ट दतिया के विकास को नई उड़ान देगा और इससे श्र‌द्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

🔸 पेयजल, टेंट, सुरक्षा, पार्किंग, साफ-सफाई, मेडिकल, एम्बुलेंस आदि व्यवस्था।

🔸 गर्मी को देखते हुए ओआरएस पैकेट अस्थायी अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर आदि की व्यवस्था।

🔸 60 करोड की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.81 किमी लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों की पार्किंग की सुविधा है।

🔸 फ्लाई बिग एयरलाइन की 19 सीटर फ्लाइट्स हफ्ते में चार दिन संचालित होंगी।

सतना एयरपोर्ट

🔸 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को ओपाल से वर्चुअली सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

🔸 ₹37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया।

🔸 31 अक्टूबर 2024 को एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ।

🔸 20 दिसंबर 2024 को डीजीसीए ने एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया।

🔸 1200 मीटर रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे।

🔸 एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

🔸 एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं, और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

🔸 एयरपोर्ट की कुल 5.5 किमी बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए तैयार की गई है।

🔸 एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र को उ‌द्योग, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेर्चे में विकास के नए अवसर मिलेंगे।

इंदौर एक नए युग में करेगा प्रवेश

🔸 भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 31 मई, 2025 को भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पाँच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है।

इंदौर में 31.32 किलोमीटर का मेट्रो प्रोजेक्ट
🔸 इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बाई का मेट्रो प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड एवं 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहरी यात्रा को आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7 हजार 500 करोड़ रुपये है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उ‌द्घाटन किया जा रहा है इसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रूपये है। यह परियोजना इंदौर को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

पंचायतों को स्थायी भवन

🔸 483 करोड़ रूपये की लागत से 1271 नये अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिये पहली किश्त का अंतरण करेंगे।

🔸 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायतों को स्थाई भवन की सुविधा मिलेगी।

🔸 ग्राम पंचायातों को प्रशासनिक कार्य करने, बैठकों के आयोजन एवं रिकार्ड प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

19 सीटर प्लेन उतर सकेंगे, एक समय में दो विमान की पार्किंग

आपको बता दें कि सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया। 31 अक्टूबर 2024 को एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ। 20 दिसंबर 2024 को डीजीसीए ने एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया। 1200 मीटर रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे। एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

सतना समेत विंध्य के विकास को मिलेंगे नए अवसर

एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं, और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं। एयरपोर्ट की कुल 5.5 किमी बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए तैयार की गई है। एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विंध्य क्षेत्र को उ‌द्योग, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेर्चे में विकास के नए अवसर मिलेंगे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button