सियासत : महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर हैंडल पर तिरंगे के साथ लगाया जम्मू कश्मीर का झंडा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : महबूबा मुफ्ती किसी भी मामले में सियासत का मौका तलाश लेती हैं। महबूबा मुफ्ती ने अपने पिता स्व मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल के डिस्पले में लगाया है। सभी के लिए यह सामान्य बात होगी, लेकिन यह सामान्य नहीं है, क्योंकि तस्वीर में एक तरफ राष्ट्रध्वज तिरंगा है और दूसरी तरफ भंग हो चुके जम्मू कश्मीर का झंडा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते ‘मन की बात’ में सभी से आग्रह किया था कि आजादी का अमृत महोत्सव को एक जनांदोलन बनाने के लिए सभी लोग दो से 15 अगस्त तक इंटरनेट मीडिया पर अपनी अपनी प्रोफाइल डिस्पले तस्वीर के स्थान पर तिरंगा लगाए। उसके बाद कई लोगों ने अपने इंटरनेट मीडिया पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगा लगाया है। महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि बेशक जम्मू कश्मीर का झंडा हमसे छीन लिया गया है, लेकिन इसे हम लोगों की सामूहिक चेतना से मिटाया नहीं जा सकता।
(जी.एन.एस)