धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त कलम दवात की पूजा उत्सव कार्यक्रम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : भगवान चित्रगुप्त कलम दवात की पूजा उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बीजेपी नेता व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने धनोखर चौराहे के निकट स्थित पार्क के पास एक भव्य भगवान चित्रगुप्त मंदिर स्थापित किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूजा के बाद पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने लोगों के समक्ष घोषणा करते हुए बताया की धनोखर हनुमान मंदिर स्थित सरोवर के निकट एक नए भगवान चित्रगुप्त मंदिर का शुभारंभ हो गया है। कार्य प्रगति पर है, अगले वर्ष कलम दवात की पूजा का आयोजन वहां पर भी किया जायेगा। मंदिर बन जाने के बाद कायस्थ परिवार वहां जाकर अपने परिवार में होने वाले घरेलू मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करा सकेंगे। टैक्स बार एडवोकेट आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया की उक्त भगवान चित्रगुप्त मंदिर के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी के चयन के लिए आगामी 30 अक्टूबर रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष के आवास पर बैठक होगी। इससे पूर्व कलम दवात पूजा हवन मंत्रो के साथ संपन्न हुई। पूजा में प्रमुख रूप से आलोक श्रीवास्तव, डा0 नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, विकास राज श्रीवास्तव, राम लखन श्रीवास्तव, मनमीत श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक , गिरीश श्रीवास्तव, हरिहर श्रीवास्तव, निखिल निगम, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, आंसू श्रीवास्तव, नितेश निगम, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश, सुशील राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश व अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थे।
(जी.एन.एस)