अंकिता भंडारी हत्याकांड : सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं : पुष्कर सिंह धामी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं। एसआईटी गठित हो गई है। उन्होंने अपनी जांच शुरु कर दी है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी। राज्य में इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है। वहीं अंकिता के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। वहीं परिजनों ने कहा कि वह अभी तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं मिलती, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो।
(जी.एन.एस)