गुजरात विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी पांच सितंबर को करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत पांच सितंबर को भाजपा शासित राज्य के अपने दौरे के दौरान करेंगे। इसकी घोषणा बुधवार को की गई। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि विपक्षी दल ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 15 सितंबर से पहले जारी कर दी जाएगी।
राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, “विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत गांधी 5 सितंबर को करेंगे। वह यहां (अहमदाबाद) आएंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक कार्यक्रम करेंगे।” वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात में 90 दिनों का चुनावी कार्यक्रम शुरू किया, जहां पार्टी लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर है।
(जी.एन.एस)