1 करोड़ 10 लाख रुपये की मारफीन के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जैदपुर बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.1 किग्रा अवैध मारफीन बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक बरामद मारफीन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से मोबाइल फोन, करीब 32 हजार रुपये नकद व एक अदद वाहन भी बरामद किया है। बीती मंगलवार को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर शातिर मादक पदार्थ तस्कर मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को हिन्दू मुस्लिम एकता द्वार मोहल्ला वसीनगर कस्बा व थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1.100 किलोग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 31,950/-रुपये नकद, एक अदद मोबाइल फोन व एक बलेनो कार बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना जैदपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है जो मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रुप से धनोपार्जन करता है। अभियुक्त द्वारा रुपये कमाने के लिए जाशिम नाम के व्यक्ति से अवैध मारफीन लेकर विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जाता हैं। अभियुक्त, 1.5 किग्रा0 अवैध मारफीन में थाना बी.बी.डी. जनपद लखनऊ से पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जाशिम की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।