गुहार लगाता रहा युवक, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने पहले युवक पर डंडे से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।
रायपुर. राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने पहले युवक पर डंडे से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर उसने उसे चाकू दिखाकर डराया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लहूलुहान युवक बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. बदमाश उस पर चाकू से वार कर रहे हैं.
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है
वीडियो सामने आने के बाद पंडरी ओवरब्रिज के नीचे मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलकश अली निवासी लोधीपारा पंडरी, फिदा हुसैन अली निवासी इमामबाड़ा राजातालाब पंडरी और शफीक अली निवासी उरकुरा खमतराई पर आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त दिलकश अली सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर हैजो पूर्व में कई मामलों में जेल निरुद्ध रह चुका है।
ओवरब्रिज के नीचे हुई थी मारपीट
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंडरी ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर धमकाने और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था. मारपीट के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी और थाना सिविल लाइन प्रभारी को वीडियो में दिख रहे लोगों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.आरोपियों की पहचान सिविल लाइंस थाने के हिस्ट्रीशीटर दिलकश अली समेत फिदा हुसैन अली और शफीक अली के रूप में हुई। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया |