भारी नुकसान के चलते जोमैटो ने 225 शहरों से बंद कर दिया अपना कारोबार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारी नुकसान के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने देश भर के 225 शहरों से में अपना कारोबार बंद कर दिया है। उन छोटे शहरों को अब इस ऑनलाइन खाद्य वितरण कंपनी द्वारा सेवा नहीं दी जाएगी। जोमैटो का दावा है कि इन दो सौ शहरों से जोमैटो सर्विस को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, ऑनलाइन फूड ऑर्डर को लेकर स्थिति उत्साहजनक नहीं थी। इसलिए यह फैसला। हालांकि, कंपनी के कारोबार से बाहर होने पर ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़े सैकड़ों लोगों की नौकरी चली जाएगी।
Zomato की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उनका रेवेन्यू 1,948 करोड़ रुपए था। जिससे कम से कम 346 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जो पिछली तिमाही से काफी ज्यादा है। उसके बाद 225 शहरों से ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस बंद करने का फैसला किया गया। कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी की मांग अचानक से कम हो गई है। 225 शहरों में मांग बहुत कम है। घटिया प्रदर्शन। इसलिए जोमैटो ने कारोबार बंद करने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने 225 शहरों का उल्लेख नहीं किया।