झील में समा चुके मंदिरों को निकाल कर अन्यत्र स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ स्वीकृत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के रौड़ा सैक्टर में हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने तिरंगा फहराया व पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मार्चपास्ट की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुराने बिलासपुर शहर के गोबिंद सागर झील में समा चुके मंदिरों को बाहर निकाल कर शहर में अन्यत्र स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। यह मंदिर 1400 से 1500 साल पुराने हैं। इन मंदिरों की स्थापना शहर में अन्यत्र करने से यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटकों का आना-जाना प्रतिवर्ष होगा जिससे जहां बिलासपुर की आॢथकी में उन्नति होगी, वहीं बिलासपुर यानी पुरानी कहलूर रियासत की समृद्धि व वैभवशाली संस्कृति को भी पूरा विश्व जान सकेगा।
(जी.एन.एस)