अपने खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची कंगना रनौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ :बॉलीवुड अभिनेत्री और आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने अपने खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कंगना की याचिका पर लंबी बहस के बाद सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई।
बठिंडा में पिछले साल जनवरी में कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के दौरान रैली में आने वाले लोगों को दिहाड़ीदार बताने को लेकर उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दी गई थी। किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंद्र कौर की एक फोटो यह कहते हुए पोस्ट कर दी थी कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं।
इस पोस्ट पर कंगना के खिलाफ बठिंडा में मोहिंद्र कौर ने मानहानि की शिकायत दर्ज करवा दी थी। कंगना उक्त शिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची हैं। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बहरहाल बिना कोई आदेश जारी किए सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है।
(जी.एन.एस)