कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 40 नामों का हो सकता है ऐलान, मौजूदा मंत्रियों के टिकट पक्के
मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 40 नामों का ऐलान हो सकता है. इस बीच संकेत मिले हैं कि सभी मंत्रियों के टिकट पक्के माने जा रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 40 नामों का ऐलान कर सकती है. ब्लॉक स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर विचार कर तीन से पांच नामों का पैनल तैयार किया गया है. कई जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर और उमेश पटेल ही ऐसे हैं जिनके नाम पर उनकी सीटों पर विचार चल रहा है। राज्य चुनाव समिति ने विधायकों को सीट बदलने से मना किया था. हालांकि इसका असर मंत्रियों की टिकट की दावेदारी पर नहीं दिख रहा है. मंत्री रुद्र गुरु ने बेमेतरा जिले की नवागढ़ सीट से दावा ठोका है. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन दिया है।
किसी मंत्री का टिकट नहीं कटेगा
रूद्र गुरु की सीट बदल सकती है. इस बीच संकेत मिले हैं कि सभी मंत्रियों के टिकट पक्के माने जा रहे हैं. केंद्रीय संगठन ने तय किया है कि किसी भी मंत्री का टिकट नहीं काटा जाएगा. राज्य में कांग्रेस के 71 विधायक हैं. पहले चरण में सिर्फ 40 सीटों की घोषणा की बात हो रही है. इसमें मंत्रियों और वर्तमान विधायकों के नाम शामिल हैं। कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं. इसके पीछे जिला कांग्रेस कमेटी में उनके नाम का विरोध प्रमुख माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मरवाही विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक केके ध्रुव को मैदान में नहीं उतारने के लिए जिला कमेटी ने प्रदेश कमेटी को पत्र लिखा है. वहां से 23 दावेदार हैं और सभी ने एकजुट होकर कहा कि ध्रुव भाटापारा के रहने वाले हैं. उन्हें टिकट देकर मरवाही का प्रतिनिधित्व नहीं किया जा रहा है। कसडोल और बिलाईगढ़ में विवाद की स्थिति है. महासमुंद जिले की सीटों को लेकर स्थानीय स्तर पर भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो रायपुर जिले में सात में से चार सीटों पर विधायकों का नाम पैनल में एक नंबर पर रखा गया है।
एक नाम का पैनल भेजने का दबाव बना रहे हैं विधायक
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अधिकांश जिलों में विधायक एक नाम का पैनल भेजने के लिए जिलाध्यक्षों पर दबाव बना रहे हैं. कई जिलों में यह भी प्रचारित किया गया कि नामों का पैनल भेजा गया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैंदू ने कहा कि जिला कमेटी से तीन से पांच नामों का पैनल आएगा। अगर किसी सीट पर एक ही व्यक्ति दावा कर रहा है तो वहां से एक ही नाम भेजा जाएगा. पैनल के आधार पर प्रदेश चुनाव समिति और केंद्रीय चुनाव समिति विचार करके उम्मीदवार तय करेगी।
धमतरी में हंगामे के बाद अटका
पैनलधमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिए राजीव भवन में बैठक हुई, लेकिन विवाद के बाद पैनल अटक गया। बाद में पदाधिकारियों ने तीन नाम लिखकर इसे आगे बढ़ाया। प्राथमिकता के क्रम में प्रत्येक. इन नामों को लिफाफे में बंद कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है. ब्लॉक समिति को धमतरी के लिए 64, कुरूद के लिए 35 और सिहावा के लिए 27 आवेदन प्राप्त हुए।