भगवान हनुमान के आशीर्वाद से सभी का जीवन शक्ति, बुद्धि और ज्ञान से परिपूर्ण हो : मोदी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी। उन्होंने भगवान हनुमान को शक्ति, साहस और संयम का प्रतीक बताया। मोदी ने ट्वीट किया, “भगवान हनुमान के आशीर्वाद से सभी का जीवन शक्ति, बुद्धि और ज्ञान से परिपूर्ण हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है।
इस श्रृंखला की पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है. पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो गया है।
(जी.एन.एस)