अमरनाथ तीर्थयात्रा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने लिया सुरक्षा की तैयारियों का जायजा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा के मद्देनजर, मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस के डीजीपी ने रामबन जिले का दौरा किया और चंद्रकोट में बनने वाले ‘या त्री निवास’ पर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल क्षेत्र में ट्रांजिट शिविर पर भी सुरक्षा की समीक्षा की। सिंह ने चंद्रकोट में नगर प्रशासन, सेना, सीआरपीएफ और जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
(जी.एन.एस)