ऐतिहासिक लाल क़िला मैदान में आयोजित रामलीला में बाहुबली के हीरो प्रभाष ने किया पुतलो का दहन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली की प्रसिद्ध व प्राचीन लव-कुश रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष ऐतिहासिक लाल क़िला मैदान में आयोजित रामलीला में विजयदशमी के पावन महापर्व पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दक्षिण भारत के सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभाष ने रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के साथ भ्रष्टाचार के अलावा पांच अलग अलग पुतलो का दहन किया, इन पुतलों की खासियत यह थी कि उसमें पटाखों का उपयोग नहीं किया गया। इस अवसर पर लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया दिल्ली सरकार के द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध होने की वजह से हमने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि दर्शकों को पूरे मैदान में पटाखों की बेहद जबरदस्त आवाज सुनाई देती है और उनको इस तकनीक के माध्यम से आतिशबाजी का पूरा आनंद मिलता है, उन्होंने बताया कि पुतलों के दहन से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली।
लंका के राजा रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के दहन करने के बाद रामलीला मैदान में आए लाखों की संख्या में राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है, उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एकबार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।