Trending

आज एक मंच पर दिखेंगे मोदी-बघेल, पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़वासियों को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे. बता दें कि उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे.

रायपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Rapur News) के दौरे पर रहेंगे. यहां वह 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव (CG असेंबली इलेक्शन) हैं। इस लिहाज से भी पीएम का ये दौरा बेहद अहम है. बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राज्य के सीएम बघेल भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं |

पीएम मोदी का दौरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. आज वह 7600 करोड़ की लागत से बनने वाली 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे, 11.05 बजे पीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे|

इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 11.10 बजे सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पीएम करीब दो घंटे तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे |

सीएम बघेल होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि आज के कार्यक्रम में पीएम के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी नजर आएंगे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे |

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के आज होने वाले दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि राजधानी रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 8 लेयर में होगी, इसके लिए एसपीजी के 6 स्नाइपर राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं. बता दें कि ये जवान 1800 मीटर की रेंज में किसी भी संदिग्ध को ढूंढकर उसका पता लगा लेंगे. इसके अलावा पीएम के दौरे को लेकर पूरे राज्य में 1500 पुलिस बल तैनात किए गए हैं |

दौरा बहुत महत्वपूर्ण है

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, इसे लेकर कांग्रेस सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच राज्य की जनता को पीएम मोदी का ये बड़ा तोहफा चुनाव के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. इसके जरिए बीजेपी एक बार फिर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी |

पीएम मोदी इन विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन-

पीएम मोदी कल रायपुर में चार लेन वाले रायपुर-कोडेबोड़ एनएच का उद्घाटन करेंगे. फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली एनएच का लोकार्पण होगा। कोरबा में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का शुभारंभ करेंगे। केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई घटनाक्रमपरियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के 6 लेन का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बांटेंगे |

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button