छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के किए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के किए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में रायपुर के कालीबाड़ी स्थित जगन्नाथ राव दानी गर्ल्स स्कूल में “चुनावी पाठशाला” मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्कूली छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ घर के अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और मतदान करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गयी. इस दौरान जिला शिक्षा कार्यालय से केएस पाटले, स्कूल के प्राचार्य विजय खंडेलवाल, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं मौजूद रहीं। 850 छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
850 छात्राओं ने बनाई मानव शृंखला :
चुनावी पाठशाला के बाद विद्यालय की 850 छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मतदान जागरूकता विषय पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली के माध्यम से ‘तुम युवा हो, तुम देश की शान हो’, ‘उठो आओ मतदान करें’, ‘मेरा मत मेरा हक’, ‘हर वोट कीमती है’ जैसे वाक्यों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। रंगोली प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया।