अगर हम सत्ता में आएंगे तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे, शाह ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला।
CG चुनाव 2023 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ 70 सूत्रीय आरोप पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के रास्ते से भटका दिया गया है.
रायपुर: CG चुनाव 2023 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ 70 सूत्रीय आरोप पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के रास्ते से भटका दिया गया है. हम आधा पैसा दिल्ली भेजते हैं और आधा खुद रखते हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने बनाया गांधी परिवार का एटीएम
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का ‘एटीएम’ बना दिया है. राज्य विकास की राह से भटक गया. वे आधा पैसा दिल्ली भेजते हैं, आधा अपने पास रख लेते हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
शाह ने कांग्रेस सरकार पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीडीएस घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, गोठान घोटाला और महादेव ऐप के जुआ सट्टे में शामिल होने का भी आरोप लगाया। शाह ने 2160 करोड़ के शराब घोटाले को महज एक टिप बताया और कहा कि जेल में बंद लोगों को खुलासा नहीं करना चाहिए उनके नाम, वे इसके बारे में चिंतित हैं।
कलेक्टर का मतलब बदल दिया : शाह
शाह ने कहा कि इस सरकार ने कलेक्टर का मतलब बदल दिया है. कलेक्टर भ्रष्टाचार का पैसा वसूल रहे हैं। हमारे नेता महादेव ऐप से नहीं डरते, आप क्यों डरते हैं? सत्ता में आने के लिए 36 वादे किए, लेकिन 19 वादे भी पूरे नहीं किए। शराबबंदी का वादा पूरा करने के बजाय उन्होंने हजारों करोड़ का घोटाला किया है। कम आबादी वाले राज्य में सबसे बड़े घोटाले की चर्चा कश्मीर से कन्याकुमारी तक है। एक मंदिर के पुजारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रति टन 25 रुपये वसूला जाता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुड़ का गोबर कर दिया। इनके नाम में ही ”पे” हैं।
आज राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के नेतृत्व में @BJP4CGState के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कांग्रेसी कुशासन के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया।
5 सालों की वादाखिलाफी वाली इस भ्रष्ट सरकार को अब जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। pic.twitter.com/ZZG1csCbgg
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 2, 2023
अनाज छीनने का लगाया आरोप
शाह ने कहा कि जब डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो घर-घर राशन पहुंचता था. केंद्र से गरीबों के लिए पांच किलो अनाज आया, लेकिन भूपेश बघेल ने गरीबों से अनाज छीन लिया. उन्होंने तेंदू पत्ता बीनने वालों को चरण पादुका देना बंद कर दिया।
आदरणीय श्री @AmitShah जी की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को अनुसूची में शामिल करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
पीएम आदरणीय श्री @narendramodi जी ने ऐसे 12 जनजातीय वर्ग जो लाभ से वंचित थे उन्हें उनके अधिकार से लाभान्वित किया।
मोदी जी का आभार ! pic.twitter.com/TYAZ9UCTsb
— Arun Sao (@ArunSao3) September 2, 2023
यह सरकार धर्म परिवर्तन नहीं रोक रही क्योंकि यह सिर्फ उनका वोट बैंक है। भूपेश हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनाएं और दो साल के अंदर हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा।शाह ने कहा कि मैं अभी रास्ते से गिनती करके आया हूं, भाजपा परिसर से लेकर यहां तक 52 होल्डिंग लगाए गए हैं। भुपेश बघेल 52 ज्यादा लगाओगे तो कुछ नहीं होगा.
मोदी सरकार ने दिया ज्यादा पैसा
शाह ने कहा कि भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि सोनिया और मनमोहन सरकार ने छत्तीसगढ़ को क्या दिया? उन 10 वर्षों में 77,800 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन मोदी सरकार ने 2014-2023 तक नौ वर्षों में तीन लाख दो हजार करोड़ से अधिक धन दिया है, यानी तीन गुना अधिक धन।
छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की गरिमामयी उपस्थिति में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप-पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष @drramansingh जी,… pic.twitter.com/Ff1YIdz2mP
— Nitin Nabin (@NitinNabin) September 2, 2023
दोबारा कभी जहर न चखना
शाह ने कहा कि एक तरह से आपने कांग्रेस को परख लिया है. गुजरात में एक कहावत है कि वे जहर का परीक्षण नहीं करते, फिर आपने कर भी लिया तो कोई बात नहीं. अब फिर से कमल का फूल खिलाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि 2023 में चुनाव जीतकर हम 2024 में 11 लोकसभा सीटें हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में बीजेपी और एनडीए की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में मोदी और भाजपा की डबल इंजन सरकार फिर से विकास लाएगी।
जनता को तय करना है कि उन्हें कौन सी सरकार चाहिए
शाह ने कहा कि 2023 छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का चुनाव है। जनता को तय करना है कि आदिवासियों से वादाखिलाफी करने वाली, धर्मांतरण कराने वाली, पिछड़े वर्ग के कल्याण के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाली, कौशल विकास के नाम पर युवाओं को दुबई में जुआ खेलने के लिए महादेव ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित करने वाली सरकार क्या होगी? या फिर जनता की समृद्धि और विकास के लिए भाजपा सरकार की जरूरत है।
भूपेश बघेल सरकार ने तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लगभग 14 लाख परिवारों की रोजी-रोटी छीनकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है l pic.twitter.com/GDZthrdv7q
— Amit Shah (@AmitShah) September 2, 2023
छत्तीसगढ़ के 12 समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए इन सभी समुदाय के लोगों की ओर से मोदी जी का हृदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/FpYf8T2HtF
— Amit Shah (@AmitShah) September 2, 2023
भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों का चावल भी खा गई।
भाजपा सरकार चावल घोटाला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायेगी। pic.twitter.com/xdbItX8uLy
— Amit Shah (@AmitShah) September 2, 2023
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादे के नाम पर भूपेश बघेल ने दिल्ली हाईकमान और अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। pic.twitter.com/Aa7Y3nJNDM
— Amit Shah (@AmitShah) September 2, 2023
छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का यह आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की बदहाली को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली प्रदेश के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/7VBE12M1Qc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2023