पेड़ के सहारे घर में घुसकर चोरी, सूने घर से टीवी व सिलेंडर उठा ले गये, 4 गिरफ्तार
तीन सितंबर की शाम जब वह वापस आये तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. कमरे के अंदर रखा टीवी, रिसीवर, घर में चूल्हा सहित भरा सिलेंडर और खाली सिलेंडर चोरी हो गया।
रायपुर. अब चोर नए-नए तरीकों से चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. जहां शातिर चोरों ने चोरी करने के लिए पेड़ों का सहारा लिया. इस मामले में चोरों के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है |
आपको बता दें कि पुलिस ने सूने घर में चोरी करने वाले दो नाबालिगों और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है से चोरी का सिलेंडर और टीवी जब्त कर लिया है। वहीं इस चोरी के सामान को खरीदने वाले आरोपित अजय देवांगन और राजेश दिवाकर को पकड़ा। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
दरअसल प्रार्थी पुरूषोत्तम करियारे ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ग्राम सांकरा धरसींवा में रहता है तथा नाकोड़ा इस्पात सिलतरा में काम करता है। प्रार्थी 26 अगस्त को अपने भाई एवं परिवार के साथ एक कार्यक्रम में ग्राम भैंसदा, जांजगीर-चांपा गया था। तीन सितंबर की शाम जब वह वापस आये तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. कमरे के अंदर टीवी रिसीवर, घर में चूल्हे के साथ भरा सिलेंडर और खाली सिलेंडर चोरी कर लिया चोर घर के बगल में लगे पेड़ के रास्ते से प्रवेश किया था
थाना धरसीवा एवं चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की। धरसीवा निवासी दो नाबालिगों को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि वे घर के बगल के पेड़ से होकर घुसे थे. चोरी का माल आरोपी अजय देवांगन और राजेश दिवाकर को बेचा गया था। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।