लड़के के शरीर में मिला महिला का अंग, देखकर हैरान रह गए डॉक्टर, बोले- दुनिया में ऐसे सिर्फ 300 मामले
धमतरी जिले में एक बेहद दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है। एक युवक के पेट से गर्भाशय निकाल लिया गया. मेडिकल क्षेत्र के मुताबिक दुनिया भर में ऐसे 300 मामले सामने आ चुके हैं.
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बेहद दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है। एक युवक के पेट से गर्भाशय निकाल लिया गया. ये अंग सिर्फ महिलाओं में होते हैं, लेकिन इस लड़के के पेट में जन्म से ही ये अंग थे। चिकित्सा क्षेत्र के अनुसार दुनिया में ऐसे केवल 300 मामले सामने आए हैं।
दरअसल, मामला 25 सितंबर 2023 का है। कांकेर क्षेत्र का एक युवक पेट दर्द की समस्या लेकर धमतरी नया बस स्टैंड स्थित उपाध्याय नर्सिंग होम पहुंचा था। डॉ. रोशन उपाध्याय ने बताया कि जांच के दौरान युवक का हर्निया फंसा हुआ मिला और दोनों तरफ के अंडकोष गायब थे।
यह बेहद दुर्लभ मामला है
जब अगले दिन युवक का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट में एक दुर्लभ अंग नजर आया। यह अंग गर्भाशय और पुरुष नसबंदी ट्यूब निकला। अंडकोष के दोनों तरफ गोलियां दाहिनी ओर पेट में लगीं। यह बहुत ही दुर्लभ मामला था. इसकी जानकारी तुरंत मरीज के परिजनों को दी गयी |
साथ ही शरीर के सभी अंग भी दिखाए गए
परिवार की अनुमति के बाद ही युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय को सर्जरी के जरिए निकाला गया. साथ ही दाहिने अंडकोष को भी पेट से निकालकर नीचे एक बैग में रख दिया गया। जिसे ऑर्किडोपेक्सी कहा जाता है. दाहिनी ओर के हर्निया का ऑपरेशन भी किया गया।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी को पर्सिस्टेंट मलेरिया डक्ट सिंड्रोम (पीएमडीएस) कहा जाता है
ऐसा जीन में उत्परिवर्तनीय परिवर्तन के कारण होता है। इसमें पुरुष का जननांग बाह्य रूप से सामान्य होता है। लेकिन महिला का गर्भाशय, ट्यूब और अंडे पेट के अंदर पाए जाते हैं। अब तक दुनिया में ऐसे 300 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। धमतरी बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का संभवत: यह पहला मामला है। इस ऑपरेशन में डॉ. रोशन उपाध्याय, डॉ. रश्मी उपाध्याय, डॉ. प्रदीप देवांगन, डॉ. मार्टिन मौजूद रहे।
ऐसे होती है पहचान
1, बच्चों के जन्म के पश्चात उसके अंडकोष में गोली का नहीं पाया जाना
2, जांघ के हिस्से में सूजन
3, वयस्क होने के बाद बांझपन