जैन समुदाय की ओर से एक और नेत्रदान
दुर्ग आदित्य नगर निवासी श्री संजय सोइतकर (जैन) (58 वर्ष) की मृत्यु के बाद परिवार ने नेत्रदान कर दो लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की।
दुर्ग. दुर्ग आदित्य नगर निवासी श्री संजय सोइतकर (जैन) (58 वर्ष) की मृत्यु के बाद परिवार ने नेत्रदान कर दो लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की। राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, राजेश पारख, रितेश जैन, जितेंद्र कारिया पूरे समय मौजूद रहे और नेत्रदान प्रक्रिया को पूरा करने में मदद की। नेत्रदान संजय सोईतकर की पत्नी संगीता, पुत्र शुभम, पुत्री दीक्षा एवं भाभी सत्येन्द्र गोधा की सहमति से सम्पन्न हुआ।
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ. पुष्पेंद्र लहरे, विशाल उइके रात 2 बजे संजय सोइतकर के निवास पहुंचे और कॉर्निया एकत्र की। डॉ. पुष्पेंद्र लहरे ने बताया कि जल्द ही दो लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाएगा। श्री संजय सोइतकर के पुत्र शुभम ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है। आज दो लोगों को उनकी आंखों की रोशनी मिलेगी और उनके परिवार को उनके पिता के निधन का दुख है, लेकिन उनके पिता हमेशा परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
समाज को प्रेरणा देता रहूंगा
संजय सोइतकर के बहनोई सत्येन्द्र गोधा ने कहा कि संजय जी बहुत कम उम्र में इस दुनिया से चले गए, लेकिन जाते-जाते दो परिवारों को नई रोशनी दे गए। सत्येन्द्र गोधा ने बताया कि पहले भी उनके परिवार के 4 लोग अपनी आंखें दान कर चुके हैं और अब हमारे परिवार में नेत्रदान एक परंपरा बन गई है। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राजेश पारख ने कहा कि हमारी संस्था के प्रयासों से समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है और जैन समाज इसमें अग्रणी है।