'भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ रहे हैं', रमन सिंह का निशाना
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार, झूठे वादे और विकास रोकने के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है.
कवर्धा: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी है. इसके साथ ही नेताओं के दावे और बयान भी सामने आने लगे हैं. बीजेपी अपनी जीत की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपनी जीत के वादे कर रही है. इस सिलसिले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है. बीजेपी नेता सीएम रमन सिंह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले चरण की 20 में से कम से कम 14 सीटें जीत रही है. इसके अलावा रमन सिंह ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है |
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव- पूर्व सीएम कवर्धा में वोट डालने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा
‘छत्तीसगढ़ में चुनाव भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार, उनके झूठे वादे और विकास रोकने के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है.’ इसके अलावा आज रमन सिंह ने कहा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहला चरण अच्छा होगा और दूसरा चरण भी अच्छा होगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी. इससे पहले भी रमन सिंह अपनी चुनावी सभाओं में बीजेपी की जीत का दावा करते रहे हैं.आ रहे हैं. रमन सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कई बार प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को भी घेरा है |
VIDEO | Former Chhattisgarh CM Raman Singh casts his vote in Naxal-affected Kawardha in Chhattisgarh. #ChhattisgarhElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/DswSxckOBT
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2023
VIDEO | "Elections in Chhattisgarh are being fought on the issues of five years of Bhupesh government's corruption, their false promises and holding back development," says former Chhattisgarh CM @drramansingh after casting his vote in Kawardha. #ChhattisgarhElections2023… pic.twitter.com/M1LI8XdfVF
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2023
नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रहा मतदान
गौरतलब है कि इस बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. कारिगुंडम दंतेवाड़ा (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में मतदान प्रक्रिया हो रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक 20 सीटों पर करीब 10 फीसदी मतदान हुआ. कई नेताओं ने जनता से वोट करने की अपील की है. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने लोगों से बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है |
शाम 5 बजे तक 70.87 फीसदी वोटिंग हुई
राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. मेरी सभी से अपील है कि वोट जरूर करें। अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें। वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो शाम 5 बजे तक 70.87 फीसदी वोटिंग हुई |