सीएम भूपेश बघेल ने कसडोल में आमसभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार प्रचार अभियान लगातार जारी है. आज सीएम ने बलौदाबाजार विधानसभा के लवन में चुनावी सभा की और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू को जिताने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए
कसडोल. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार प्रचार अभियान लगातार जारी है. आज सीएम ने बलौदाबाजार विधानसभा के लवन में चुनावी सभा की और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू को जिताने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पिछली बार हमने 20 में से 17 सीटें जीती थीं. इस बार रमन सिंह का पिटारा गोल हो गया है. रमन सिंह ने गारंटी दी थी लेकिन वह पूरी नहीं हुई. जर्सी गाय नहीं मिली. राखी बांधने गई महिलाओं को घर का मुखिया बना दिया, राशन कार्ड बना दिए और चार बच्चों के बाबा बन गए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हम तीन बाबाओं को जानते हैं. गुरु घासीदास बाबा, महात्मा गांधी और अम्बेडकर बाबा। रमन सिंह ने सभी को धोखा देने का काम किया है. अब बीजेपी अब मोदी जी की गारंटी की बात कर रही है. मोदी जी ने कहा था कि काला धन वापस लाएंगे, हर खाते में 15 लाख रुपये डालेंगे, लेकिन नहीं डाला. न काला धन आया, न पैसा जमा हुआ. भाजपा ने नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया। आज तक यह नहीं बताया गया कि काला धन कितना है. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वादा किया गया बोनस देने की अनुमति मांगी लेकिन आदेश नहीं दिया गया.मैं लवन में घोषणा करता हूं कि सरकार बनते ही दो साल का बोनस मैं दूंगा |