Trending

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में चौथा मैच, बिना किसी परेशानी के पहुंचें स्टेडियम, जानें आप क्या नहीं ले जा सकते

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए रायपुर स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैच के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं, जिसमें प्रतिबंधित मैचों की जानकारी दी गई है

रायपुर : इंडिया – ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के टी 20 सीरीज का चौथा मैच आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा. दोनो ही टीम पहले ही रायपुर पहुंच चुकी है. इस सीरीज को जीतने के लिए इंडिया को आज का मैच जीतना होगा. इस लिहाज से आज का मैच बेहद खास मैच है. वहीं इस मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

नया रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक ट्रकों को एंट्री बैन

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए प्रदेशभर से क्रिकेट प्रेमी आज स्टेडियम पहुंचने वाले है. इस लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट बनाया है. इसके अनुसार सभी को आना जाना है. अगर इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तो लोगों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि नया रायपुर में जगह जगह चेकिंग होगी. क्रिकेट मैच देखने वाले को अपने साथ क्या लेकर जाना है और क्या लेकर नहीं जाना है. इसकी सूची भी रायपुर पुलिस ने जारी कर दिया है.

मैच देखने जाने से पहले दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके अनुसार दर्शक मैच में क्या लेकर जा सकते हैं क्या नहीं, इसके बारे में बताया गया है. जो सामान लेकर नहीं जाया जा सकता, उनमें शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला आदि शामिल हैं. माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखा, अग्नि सामग्री, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक,पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ,लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, महिलाएं पर्स के अलावा और कोई भी बैग,खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला लेकर नहीं जा सकते है. वहीं दर्शक अपने साथ कैमरों के साथ फोन, छोटे निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट,परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम होना चाहिए.

क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए रूट चार्ट

मैच के लिए आज दिनभर रायपुर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके अनुसार अलग अलग जिले से स्टेडियम आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.

रायपुर सिटी से होकर स्टेडियम जाने का मार्ग

रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.

बिलासपुर- सिमगा की ओर से स्टेडियम आने वाले 

बिलासपुर की ओर से होकर स्टेडियम आने वाले क्रिकेट प्रेमी बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.

बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शक

बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.

बालोद, कांकेर व धमतरी की ओर से आने वाले दर्शक 

धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे. इसी तरह राजनांदगांव- दुर्ग की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए  टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका- लालपुर- माना- तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.

पास वाले गाड़ी कैसे पहुंचे स्टेडियम?

महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे. इसके अलावा पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. इसके अनुसार पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व का पास जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

 

 

 

 

 

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button