एमपी सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ में भी जुटेंगे कई बड़े नेता
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.
भोपाल: कार्यक्रम में 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान शामिल होने वाले हैं. यह संख्या बहुत बड़ी होगी क्योंकि सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. सभी वीवीआईपी मेहमानों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है |
लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह,
उज्जैन से पहुंच रहे हैं लोगमोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम में मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह इस सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गये हैं |
पीएम मोदी दोपहर 2:10 बजे रायपुर आएंगे
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर आएंगे. अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम यहां कुल 3 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे. माना जा रहा है कि वह बुधवार को दोपहर 2:10 बजे अपने विशेष विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 5:25 बजे इसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे |
राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
मोहन यादव के मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ के साथ ही राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह जानकारी के मुताबिक विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर बुधवार को शाम 4 बजे होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 45 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
रायपुर में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक विष्णुदेव शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3:20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा अपराह्न 3:45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा अपराह्न 3:55 बजे साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे यहां12 बजे साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:50 बजे साइंस कॉलेज मैदान से निकलकर सड़क मार्ग से 4:55 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
सुबह 11:30 बजे मोहन यादव लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे ये मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजराज के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, नागालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई.पटना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इम्नाथ शिंदे भाग लेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पंवार भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.
पोस्टरों से गायब हुए शिवराज
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मैदान पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इनमें शिवराज सिंह चौहान का पोस्टर गायब है. परेड ग्राउंड में मोहन यादव के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं |
VIDEO | Preparations underway at the Lal Parade Ground in #Bhopal where Mohan Yadav will take oath as chief minister of #MadhyaPradesh later today. pic.twitter.com/NPN4v1bsx6
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
सबको साथ लेकर चलूंगा- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ग्रहण से पहले कहा, “मैं सबको साथ लेकर चलूंगा और राज्य में सुशासन सुनिश्चित करूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं।”
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "…I will take everyone together and ensure good governance…Chief Ministers from 11 states are coming for the swearing-in ceremony…" pic.twitter.com/XXUnoUROmt
— ANI (@ANI) December 13, 2023
शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले की प्रार्थनामध्य प्रदेश के मनोनीत उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने आज भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाने से पहले अपने घर पर प्रार्थना की।
VIDEO | Madhya Pradesh Deputy CM-designate Jagdish Devda offers prayers at his house before leaving for the oath-taking ceremony scheduled to be held later today in #Bhopal.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/4qvVDXFlZb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023