छत्तीसगढ़ में आज 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे......
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे
रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा. कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, नौ मंत्री शपथ लेने वाले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.45 बजे होगा।
अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने की बात कही
रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे हैं.
रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी पहली बार के विधायक हैं. कलेक्टर रह चुके हैं, रिटायर्ड आईएएस हैं. अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी. वहीं बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा पहली बार के विधायक हैं।
आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी
मनेन्द्रगढ़ से विधायक श्यामबिहारी जायसवाल दूसरी बार के विधायक हैं. भटगांव से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार की विधायक हैं, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल 4 बार के विधायक रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. कोरबा से विधायक लखन देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं, लखन देवांगन कोरबा के महापौर भी रह चुके हैं. नारायणपुर से विधायक केदार कश्यप चौथी बार के विधायक हैं, रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6 बार के विधायक हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, जिन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।