Lok Sabha Election2024: भूपेश बघेल का चुनाव लड़ने से इनकार, खुद सामने आकर बताई बड़ी वजह
कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया था. उन्हें राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारने की चर्चा थी, लेकिन आज उन्होंने चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया.
रायपुर,CG Lok Sabha Election2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. एक दिन पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पुरमा मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल!उन्होंने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा, ‘मैं एक विधायक हूं, मैं पूरे राज्य में प्रचार करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह जिम्मेदारी मुझे मिले तो बेहतर होगा |
इधर, बिहार में मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच कांग्रेस ने भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है
बिहार में कांग्रेस संगठन की गतिविधियों को चलाने की जिम्मेदारी भूपेश बघेल को दी गई है. इस समय बिहार में मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन के टूटने की आशंका बढ़ गयी है. इस बीच कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका है |
राहुल गांधी की यात्रा में भी बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यात्रा का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. भूपेश बघेल आज दिल्ली जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यहां से वह तुरंत बिहार के लिए रवाना हो सकते हैं. उनकी नियुक्तियाँतत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने न्याय यात्रा के लिए जिलेवार समन्वयक और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. यात्रा के लिए चार पूर्व मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है.डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत और उमेश पटेल को संयोजक बनाया गया है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 फरवरी के आसपास छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती
कांग्रेस की न्याय यात्रा आएगी छत्तीसगढ़कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 फरवरी के आसपास छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती है। इसकी वजह असम में यात्रा पूरी न हो पाना है। ऐसी संभावना थी कि कांग्रेस की यह यात्रा 15 से 18 फरवरी के बीच रायगढ़ होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. न्याय यात्रापार्टी का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने से पहले यात्रा खत्म हो जाए. ऐसे में पार्टी तैयारियों और इंतजामों में जुटी हुई है |