CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने अंतरिम बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया
आज देश का अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया,छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।
रायपुर,CM Vishnu deo Sai thanks to PM Modi : आज देश का अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया |
सीएम साय ने कहा कि “बजट 2024-25” विकसित भारत के संकल्प को साकार करते हुए
भारत के करोड़ों लोगों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है। बजट में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए मध्यम वर्ग और गरीबों के कल्याण की योजनाएं शामिल की गई हैं, जो इसे सराहनीय बनाती हैं।
महानदी, शिवनाथ और जोंक के संगम पर बसी प्राचीन नगरी: शिवरीनारायण
जहां वनवासी माता शबरी के हाथों, श्री राम ने चखे थे जूठे बेर…मां शबरी के त्याग ,तपस्या और प्रतीक्षा की परिचायक इस ऐतिहासिक नगरी का विशेष आध्यात्मिक महत्व है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी “श्री रामलला प्राण… pic.twitter.com/KkPR5XbZOD
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 1, 2024
The #ViksitBharatBudget benefits every section of the society and lays the foundation for a developed India. https://t.co/RgGTulmTac
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
Finance Minister @nsitharaman Ji is presenting the Interim Budget in Parliament. https://t.co/j9A9ridX66
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024