KFC In Ayodhya: अयोध्या में खुलने जा रहा है केएफसी आउटलेट, रखी गई ये शर्त
वैश्विक खाद्य ब्रांडों के अलावा, अयोध्या में स्थानीय भोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा
अयोध्या, KFC In Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. राम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में रामनगरी में कई देशी-विदेशी खान-पान की दुकानें स्थापित की जा रही हैं। शर्त सिर्फ इतनी है कि वे किसी भी हालत में यहां नॉनवेज नहीं परोसेंगे.
डोमिनोज और पिज्जाहाट के बाद अब अयोध्या में केएफसी
डोमिनोज और पिज्जाहाट के बाद अब अयोध्या में केएफसी आउटलेट भी खुलने जा रहा है। इस आउटलेट के खुलने से विदेश से आने वाले पर्यटकों को अपनी पसंद का खाना मिल सकेगा. इसके अलावा वह अयोध्या में भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे.
केवल शाकाहारी भोजन बेचने की अनुमति
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर केएफसी सिर्फ शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करता है तो उसे राम मंदिर इलाके में स्टोर खोलने की इजाजत दी जाएगी. शर्तें नहीं मानने पर उन्हें यहां जगह नहीं मिलेगी. क्योंकि हम यहां केवल शाकाहारी भोजन बेचने की अनुमति देते हैं। आपको बता दें, फिलहाल केएफसी स्टोर अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर स्थित है।
फूड प्लाजा बनाने की भी तैयारी
राज्य सरकार के मुताबिक, 17 अप्रैल रामनवमी तक हर हफ्ते 11 से 12 लाख लोगों के अयोध्या आने की संभावना है. उन्हें उनकी पसंद का खाना मिल सके, इसके लिए प्रशासन हर तरह के इंतजाम कर रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण चौधरी चरण सिंह घाट पर फूड प्लाजा बनाने की भी तैयारी कर रहा है. इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यह फरवरी के अंत तक तैयार हो सकता है।
स्थानीय भोजन को भी दिया जा रहा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि वैश्विक खाद्य ब्रांडों के अलावा, अयोध्या में स्थानीय भोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ फास्ट फूड रेस्तरां बाटी-चोखा जैसे क्षेत्रीय भोजन बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। बिसलेरी, हल्दीराम और पारले जैसी कंपनियां भी जल्द ही मंदिर परिसर क्षेत्र में अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी।