Bhopal News: एम्स भोपाल में पहली बार 11 महीने के बच्चे की सर्जरी
तीन महीने से बच्ची के जबड़े की सूजन लगातार बढ़ती जा रही थी. इससे बच्ची को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।
भोपाल,Bhopal News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जनों की टीम ने 11 महीने की बच्ची के निचले जबड़े के ट्यूमर (ओडोन्टोजेनिक मायक्सोमा ऑफ मेम्बिबल) का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है। बच्ची काफी समय से जबड़े में सूजन की समस्या से जूझ रही थी, करीब छह महीने में उसके जबड़े का आकार चार इंच से ज्यादा बढ़ गया था. बच्चा काफी छोटा होने के कारण ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं।
ऑपरेशन के दौरान आने वाली सभी समस्याओं को समझते हुए
एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय और उनके सहायक डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। डॉ. अंशुल राय ने कहा कि ओडोन्टोजेनिक मायक्सोमा के ज्यादातर शिकार युवा लोग होते हैं, लेकिन 11 महीने के बच्चे में इतना बड़ा ट्यूमर बहुत असामान्य है |
सूजन के बाद एम्स में दिखाया
विदिशा निवासी बब्लू सेहरिया अपनी 11 माह की बेटी रितिका सहरिया को पिछले महीने एम्स भोपाल के डेंटल विभाग में ले गए थे। तीन महीने से बच्ची के जबड़े की सूजन लगातार बढ़ती जा रही थी. इससे बच्ची को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। विदिशा के डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर एम्स पहुंचे।
चार घंटे तक चली सर्जरी
डॉ. एम्स भोपाल के दंत चिकित्सक डॉ. अंशुल राय ने बताया कि बच्ची बहुत छोटी है, इसलिए ऑपरेशन में काफी सावधानी बरती गई। इस बात का भी ख्याल रखा गया कि बच्चे की आगे की जिंदगी प्रभावित न हो. इसके लिए निचले जबड़े के संक्रमण मुक्त हिस्से को बचाने की कोशिश की गई. ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला. इसके बाद बच्ची को एक हफ्ते तक एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया.