Lok Sabha Elections 2024: आज से मध्य प्रदेश में भाजपा का बूथ विजय अभियान शुरू हो रहा है
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग किसी भी वक्त देश में आचार संहिता लागू होने की घोषणा कर सकता है. इन सबके बीच बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं.
भोपाल,Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग किसी भी वक्त देश में आचार संहिता लागू होने की घोषणा कर सकता है. इन सबके बीच बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बीजेपी नेता लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी कई राज्यों में अलग-अलग अभियान भी शुरू कर रही है. इसी कड़ी में आज एमपी में भी बीजेपी का बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है |
आपको बता दें कि आज से मध्य प्रदेश में बीजेपी का बूथ विजय अभियान शुरू हो रहा है
इस कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर सभी कार्यकर्ता 10 दिनों तक बूथ पर रहेंगे. भाजपा का वह बूथ विजय अभियान 23 मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा प्रदेश प्रभारी, सह-प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर दिन 10 बजे तक दो घंटे बूथ पर रहेंगे. दिन. राज्य के 64,523 बूथों पर 41 लाख पार्टी कार्यकर्ता जाएंगे |